
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीगांव में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच- पड़ताल की जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के हाथीगांव में रविवार ग्रामीणों ने सुबह लगभग आठ बजे एक नवजात बच्ची का शव देखा । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी ।
वही सरसौल से हाथी गांव के अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग में अतुल अवस्थी की दुकानों के आगे मौरम के ढेर लगे हुए है उसी के पीछे एक नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ था । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी ।