
कानपुर । सरसौल ब्लॉक के पुरवामीर गांव में कंपोजिट विद्यालय में पानी की टंकी पिछले दो माह पहले बनाई गई थी । जो एक दिन भी सही से नहीं चल सकी,शरारतीतत्वों द्वारा एक दर्जन से अधिक लगी टोटियां चोरी कर ली गई है तथा दीवारों को क्षतिग्रस्त किया गया । वही शासन द्वारा ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए लाखों खर्च करके सुविधाओं को मुहैया कराया जाता है । इसमें शासन द्वारा कार्य कराने के लिए बजट भी खर्च किया जाता है लेकिन कुछ सामाजिक शरारती तत्वों की वजह से इन योजनाओं पर पानी फिर गया ।
विकास खंड सरसौल के विभिन्न गांवों में लाखों की लागत से ब्लॉक प्रमुख सरसौल द्वारा पानी की टंकी बनवाई गई है । जिसमें पानी की टंकी की दोनों तरफ टोटियां लगाई गई है तथा सबमर्सिबल लगाया गया है । जिससे की लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके । देख रेख के आभाव में यहां शरारती तत्वों द्वारा सरकार की परियोजनाओं पर पलीता लगा दिया ।
इन परियोजनाओं में चार चांद लगाने के बजाए शरारतीतत्वों एवं चोर उचक्कों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है तथा चोरी में सफल न होने की स्थिति में तोड़फोड़ की जाती है । जिससे सरकार का लाखों का नुकसान होता है । यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में ग्रहण सा लग गया है । सरसौल ब्लाक के दर्जनों की संख्या में चयनित हुए आदर्श तालाबों की स्थिति जस की तस बनी हुई है ।