
कानपुर : आवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा आज यशोदा नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सर्व जातीय सामूहिक विवाह के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एक बैठक आहुत की गई । इसमें संस्था के सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी एवं सहयोग द्वारा दी गई सामग्री भी एकत्र की गई 15 और 16 तारीख को मेहंदी और सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई । कार्यक्रम का प्रारंभ आदित्य पोद्दार ने किया ।
सभी पदाधिकारियों ने अपने कार्य की सहमति प्रदान की सभी का धन्यवाद ओमप्रकाश अग्रवाल ने दिया । सम्मिलित लोगों में ओम प्रकाश अग्रवाल आदित्य पोद्दार गोपाल तुलसियान अशोक जोहरी अनिल जैन सुबोध आर्य के साथ संस्था के सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे ।