
फतेहपुर : सिख गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व आग़ामी 09 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा । सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का 356वां प्रकाश पर्व है । प्रकाश पर्व की तैयारी सात दिन पहले से आरंभ हो गयी है । गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व के अवसर में 31- दिसम्बर -2021 से 06- जनवरी- 2022 तक प्रभात फेरी का आयोजन किंया गया । इसके उपरांत 05-जनवरी -2022 को चार दिनों का अखंड पाठ रखा गया ।जिसकी समाप्ति 09-जनवरी-2022 को 11 बजे होगी ।
प्रोग्राम में कीर्तन,सबद का गायन करके गुरु गोविंद सिंह जी के बारे बताया जाएगा उसके बाद सभी भक्तजनो के लिए लंगर की सेवा की जाएगी । ये सारे कार्यक्रम प्रधान पपिन्दर सिंह जी की अगुवाई में मनाया जाएगा । आज प्रभात फेरी का स्वागत मुन्ना गेस्ट हाउस जयराम नगर द्वारा किया गया ।जिसका समापन गुरुद्वारा साहब की जिसमे प्रधान पपिन्दर सिंह,सतपाल सिंह,सतपाल सिंह,वरिंदर सिंह,गुरमीत सिंह, सोनी,मन्नी,जतिंदर पाल सिंह,ग्रेटी,अर्शित,तरन,मुन्ना गुप्ता, राजन गुप्ता,कुर्सी गुप्ता,महिलाओ में हरविंदर कौर,मंजीत कौर ,हरजीत कौर,गुरप्रीत कौर,हरमीत कौर,प्रभजीत कौर,खुशी, आशी,मौजूद रहे ।