
फतेहपुर/बिन्दकी : विकास खंड मलवा के साईं ग्राम पंचायत में बिंदकी विधायक करण पटेल ने 9.60 लाख की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय एवं 6.25 लाख की लागत से नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण कर जनता को सौंपा । ग्राम पंचायत साई में रुदपाल के चक्की के सामने से दीपू भदौरिया के घर तक सी सी रोड का उद्घाटन किया गया ।विधायक करण पटेल ने लोगो की समस्याये सुनी ।
इस मौके पर मुख्य रूप से रुद्रपाल सिंह गौतम,अश्वनी तिवारी मनोज सिंह,संजीव पटेल,शैलेंद्र सिंह बबलू,अमित शुक्ला, राजेंद्र सिंह, अनुपम कुमार पटेल, उमेश पटेल,दीपक पटेल, अजेश सिंह पटेल,अंकित पटेल आदि रहे ।