
फतेहपुर । समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार को दोपहर 12 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ० सत्य नारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चेयरमैन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज के अंतर्गत ग्राम उसराहाखेड़ा व अभयपुर गांव के 830 लोगों को डेंगू के संक्रमण को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि वितरण हेतु डॉ० बृजेश कुमार प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज को प्रदान की गई । जिसे गांव के सभी परिवारों को आशाबहू के माध्यम से पहुंचाया जाएगा ।
इस अवसर पर अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे ।