
फतेहपुर । ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया । जिसने बताया कि जिले में चिटफंड कंपनी में हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए विषय-समस्त चिटफण्ड कम्पनियों का भुगतान न होना भारत सरकार द्वारा बनाये गये कानून अनियमित जमा पाबन्दी योजनाएं अधिनियम 2019 Buds act 2019 के संबंध में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की तरफ से 01 सितम्बर 2024 से निरन्तर अनिश्चित कालीन आन्दोलन नहर कालोनी परिसर फतेहपुर में चल रहा है ।
चिट-फण्ड कम्पनियों द्वारा भुगतान न होने तक चलेगा विगत दिनों अधिकारियों ने Buds act 2019 तहत जिलधिकारी कार्यालय मे भुगतान पटल खोलवा दिया था और आश्वासन दिया था कि प्रत्येक दिन निवेशकों का आवेदन जमा करके रिसीविंग भी दी जायेगी ।लेकिन ऐसा नहीं किया गया केवल क्रमांक नम्बर दे दिया जाता है जो कि पीड़ितों के साथ अन्याय है । जो पीड़ितों के हित एवं न्याय संगत नहीं है ।
टोगों रिटेल माकेटिंग लिमिटेड की एफ०आई०आर० नम्बर 0610/ 2023 जो कि आज तक न ही चार्जशीट भेजी गयी, न ही ठगों पर कोई कानूनी कार्यवाही हुई । आज भी फर्जी कम्पनी उन्नति नाम से फतेहपुर में भोली-भाली जनता को ठगा जा रहा है । इससे ऐसा प्रतीत होता है कि फतेहपुर जिले का प्रशासन ठगों सें मिला हुआ है । भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग बेईमान को मृत्युदंड देकर पावन पवित्र हिंदुस्तान को ठगमुक्त बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करने में सहयोग किया ।
इस अवसर पर चंद्रशेखर प्रजापति,बिंदा प्रसाद, विनोद कुमार मौर्य, अंबिका प्रसाद,महेश कुमार,रामप्यारी, प्रभाकर, शिवराम सिंह, राम अवतार,राम सुमेर, सत्येंद्र कुमार, धनीराम, राजू, गुड़िया, कुसुम, जमुना देवी,साधना, अमृतलाल, राकेश कुमार साहू, रजनीश कुमार, सुनीता देवी,रामकरण,कैलाश विश्वकर्मा, अशोक कुमार मिश्रा, राजेंद्र कुमार मिश्रा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।