
फतेहपुर । बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स(मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपदस्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद के परिषदीय विद्यालयो में जिन पैरामीटरों का कार्य शेष बचा है । जिसको समय बद्धता से पूर्ण कराये । जिससे कि परिषदीय विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प के तहत सभी पैरामीटरों में संतृप्त किया जा सके एवं उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन परिषदीय विद्यालयों में फर्नीचर की आवश्यकता है कि सूची बना ले और खंड विकास अधिकारी सम्बंधित विद्यालय मे आपूर्ति सुनिश्चित कराये साथ ही विद्युत संयोजन नही हुआ है जिसको अधीक्षण अभियंता से समन्वय बनाकर कार्य कराये एवं जिन परिषदीय विद्यालयों से हाईटेशन के तार परिषदीय विद्यालय के परिसर से गये है,जिसकी रिपोर्ट देते हुई अधीक्षण अभियंता से हटवाने का स्टीमेट बनवा ले ।
निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉकवार निपुण (सक्षम, माध्यम, संघर्षशील) छात्र-छात्राओ की रिपोर्ट से भी अवगत कराये साथ ही विद्यालय की निपुण रिपोर्ट का ए0आर0पी0, एस0आर0जी0 द्वारा स्पॉट एसेस्मेंट की रिपोर्ट बनाये गये निपुण मैपिंग रजिस्टर से जाँच करें ।
खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा की गुणवत्ता व बच्चों एवं शिक्षक की उपस्थिति पर निगरानी बनाये रखे । विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टेबलेट से है । बच्चों का एसेस्मेंट कराया जाय । स्मार्ट क्लास सुचारु रूप से क्रियान्वयन कराये एवं दी जा रही शिक्षा की जीपीएस फोटो सहित रिपोर्ट से अवगत कराये ।
उन्होंने कहा की शिक्षा के साथ ही बच्चों के खेलकूद पर ध्यान दिया जाय साथ ही स्पोर्ट ग्रांट से अवश्यक्तानुसार खेलखुद सम्बन्धी सामग्री नियमानुसार कार्यवाही कर कराया किया जाय ।
वर्ष 2022-23में स्वीकृत दोबारा निर्मित किये जाने वाले निर्माणाधीन परिषदीय विद्यालयों का निर्माण कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाये चरणबद्ध तरीके से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराकर नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए बील्डिंग को हैंड ओवर करें । डीसी निर्माण किये जा रहे निर्माण कार्यों को समय समय पर निरीक्षण करते रहे ।
उन्होंने कहा कि पीएम श्री के तहत चयनित विद्यालयों में जो कार्य हो रहा है कि निगरानी संवेदनशीलता के साथ खंड शिक्षा अधिकारी बनाये रखे । उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में आरबीएसके टीम का माइक्रोप्लान से अवगत कराये व रोस्टर के अनुसार कितने परिषदीय विद्यालयों में स्वास्थ्य जांचे हुई है एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि आरबीएसके टीम द्वारा क्या क्या स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती है कि रिपोर्ट से अवगत कराये ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी,जिला विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक डी0 आर0डी0ए0,उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।