
बिन्दकी/फतेहपुर । पति-पत्नी के विवाद के चलते न्यायालय में चल रहे वाद को लेकर पति के ऊपर एक लाख सत्तर हजार रुपए भरण पोषण न अदा करने का वारंट था । न्यायालय के वारंट के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा ।कोतवाली बिन्दकी कस्बे के मोहल्ला लंका रोड केवटरा का ।
बिन्दकी कस्बे के मोहल्ला लंका रोड केवटरा से सोमवार भरण पोषण के मामले में 170000 रुपए के बकाए के वसूली के वारंटी इब्राहिम पुत्र अब्दुल मजीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर ।
पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कार्यालय भेज दिया बताते चलेंकि इब्राहिम तथा उसकी पत्नी के बीच न्यायालय में विवाद चल रहा है । जिसके चलते भरण पोषण के मामले में 170000 रुपए का बकायादार था जिसके चलते न्यायालय से वारंट था । इसी के चलते इब्राहिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा ।