
फतेहपुर । मंगलवार को प्रातः 9 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ० सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में श्रीमद्भागवत गीता के उपदेशों के प्रचार प्रसार व धर्म एवं संस्कृति के महात्म्य को समझने तथा उनका हमारे जीवन मूल्यों में महत्वपूर्ण योगदान की भावना को हर विद्यार्थी के ह्रदय में विराजमान हो इस हेतु जिले के दस विद्यालयों स्वर्गीय डॉ० सत्यनारायण भारती हायर सेकंडरी स्कूल अरबपुर,साई सिटी इंटर कॉलेज जयरामनगर,न्यू सिटी मोंटेसरी स्कूल हरिहरगंज,सीपी पब्लिक स्कूल शाह,श्रीराम मॉडर्न पब्लिक स्कूल राधा नगर,मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल बहुआ, श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर राम जानकीपुरम,सदाशिव इंटर कॉलेज रेल बाजार,आर जी चिल्ड्रेन्स अकादमी, बिरसा मुंडा सरस्वती संस्कार विद्यालय चित्रांश नगर के कक्षा 6 के विद्यार्थियों के मध्य श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया ।
आयोजक डॉ० अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि सभी विद्यालयों से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कल 11 दिसम्बर को श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित गीता जयंती के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा ।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में राजकुमार वर्मा,दिनेश श्रीवास्तव ,अमित श्रीवास्तव,अनिल कुमार,अर्जुन गुप्ता,सर्वेश अग्रहरि,सीताराम यादव,शिवराम,आचार्य रामनारायण,पवन सिंह,सीमा बाजपेयी ,चैतन्य कुमार,सुरेश श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।