
– लालू ने आधी आबादी से माफी नहीं मांगी तो 13 दिसम्बर को जदयू फूंकेगी उनका पुतला
संवाद सूत्र अरुण कुमार तिवारी
नरैनी/बांदा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व देश की आधी आबादी महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर अगर लालू प्रसाद यादव ने बिहार की व देश की महिलाओं से व मुख्यमंत्री नितीश कुमार से अगर माफी नहीं मांगेंगे 13 दिसंबर दिन बृहस्पति वार को बांदा अशोक लाट में 1:00 बजे लालू प्रसाद यादव का पुतला जनता दल यू की टीम फूंकेंगी । जिस बिहार में महिलाएं घरों से नहीं निकलती थी । उस बिहार में जब से नीतीश कुमार ने कुर्सी संभाल और महिलाओं को 50% पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया । तब से महिलाएं मुखिया महापौर ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष संवैधानिक पदों पर आसीन हैं और बिहार में 35 परसेंट महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण नीतीश कुमार ने दिया । महिलाएं आज डॉक्टर इंजीनियर आईपीएस आईएएस पीसीएस विधायक सांसद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति बन रही है । उन महिलाओं को लेकर लालू प्रसाद को शर्म आनी चाहिए आपने अपनी बेटी जैसी बहू को न्याय नहीं दे पाए । उसके साथ घिनौना अपराध करने वाला परिवार शिल्पी जैन हत्याकांड एक आईएएस पत्नी के साथ गैंगरेप आदि घटनाओं से लिप्त लोग आज महिलाओं को एवं नीतीश कुमार को लेकर के जिस तरह की अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं । जनता माफ नहीं करेंगी । जब आरजेडी वाले यात्रा निकालते हैं तो क्या महिलाओं से नैन मिलाने जाते हैं ।
शायद लालू प्रसाद यादव जी भूल गए इसी बिहार को लेकर के सुप्रीम कोर्ट ने जंगल राज कहा था और आपका समय का बिहार का अत्याचार बिहार की महिला बिहार का युवा बिहार के लोग आज तक नहीं भूल पाए । आज भी लोग जवाब के शासनकाल को याद रखते हैं तो सहम जाते हैं और वह पुराने दिन देखना नहीं चाहती बिहार की जनता ।