
फतेहपुर । आभार फाऊंडेशन द्वारा जनपद के एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स एवं कलमकारों का सम्मान किया गया कराटे के माहिर खिलाड़ी और विभिन्न खेलों के क्षेत्र में योगदान हेतु सदैव अग्रणी भूमिका में रहने वाले अंकित विमल ने समाज सेवा क्षेत्र में भी अपने योगदान को अग्रणी रहने हेतु एक एन०जी०ओ० आभार फाउण्डेशन का वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिससे वो प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं मेधावी छात्रों के हितों में वह अपनी सक्रियता को निरंतर रख सके । इसी क्रम में नगर के राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सभागार में संगठन का प्रथम वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें जिला एवं मण्डल स्तरीय खेलों में प्रतिभागी नगर व क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे ब्लाक प्रमुख प्र0 रवि प्रताप सिंह,विमल द्विवेदी ,नीरज सिंह,सौरभ सिंह, प्रधानाचार्या माधुरी लता सिंह एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी मनोज पांडेय,कमलेश चन्द्र चौधरी, भी मंच पर उपस्थित रहे । सभी अतिथियो का माला पहनाकर व स्मृतिय चिन्ह दे सम्मान किया अध्यक्ष अंकित कुमार आभार फाउंडेशन के कार्यक्रम का संचालन अमन दीक्षित ने किया । कार्यक्रम में सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
तदोउपरांत सभी अतिथियो ने जिला खेलों में विजेता हुए छात्रों, पत्रकारों, समाज सेवी,शिक्षक,एन्टी करप्शन क्राइम कंट्रोल फ़ोर्स से आये कानपुर,रायबरेली,फतेहपुर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश सहायक आई सभी को स्मृतिय चिन्ह देकर सम्मानित किया । उसके बाद संस्था के मेम्बर को साधांजली अर्पित किया गया ।