
फतेहपुर । “रबी उत्पादकत्ता गोष्ठी-2024” का आयोजन “सरदार वल्लभ भाई पटेल “प्रेक्षागृह” में किया गया ।
इस अवसर पर प्रेक्षागृह परिसर में रवी उत्पादकता गोष्ठी के साथ “जनपद स्तरीय मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी तथा नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजनान्र्तगत तिलहन मेले” का भी आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यायक,अयाह शाह विकास गुप्ता द्वारा किया गया । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी,भूमि संरक्षण अधिकारी,ई०ई०सी,भूमि संरक्षण अधिकारी,रा०जला०,जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक,डॉ० जितेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक, डॉ० साधना वैश्य,कृषि वैज्ञानिक,डॉ० जगदीश किशोर,कृषि वैज्ञानिक,डॉ० एस०के०पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित हुए ।
उपरोक्त कार्यक्रम में कृषि,ग्राम्य विकास अभिकरण, अग्रणी जिला प्रबन्धक,उद्यान,पशुपालन,रेशम, इफको, सामाजिक वानिकी एवं वन्य जीव प्रभाग,भृगु आर्गेनिक जैविक उत्पाद,आत्म शक्ति फार्मर प्रो०कं० लि०, प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति, बायर कं०लि०, वी०एन०आर० सीड्स,प्रभात फर्टिलाइजर्स,पायनियर सीड्स,नलकूप एवं सिंचाई खण्ड आदि विभाग एवं अन्य सहायोगी प्रतिष्ठानों के स्टाल मेला प्रांगण में लगाये गये । जिलाधिकारी द्वारा कृषकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की गहत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए संतुलित उर्वरक एवं बीज के प्रयोग किये जाने, प्राकृतिक एवं जैविक खेती अधिक किये जाने की अपील की गयी । जिलाधिकारी द्वारा गोष्ठी में उपस्थित प्रगतिशील कृषकों से अनुरोध किया गया कि अपने अनुभवों को अन्य कृषकों के मध्य साझा करें जिससे कृषि विविधता में अन्य कृषक भी उन्नति करें ।
जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक एवं गोष्ठी में उपस्थित कृषि वैज्ञानिक को सुझाव देने के साथ निर्देश दिये गये कि ऐसे कृषक जो गोष्ठी में उपस्थित होकर बार-बार रबी अथवा अन्य फसल कीट नियंत्रण,पशुओं में अधिक होने वाले रोगों आदि विषय पर शिकायत एवं कृषि परिचर्चा करते है । उनकी समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेकर उनका निवारण करें तथा उन विषयों पर छोटे-छोटे वीडियो यू-ट्यूब चैनल बना कर उसमें प्रसारित करे । ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से कृषक जागरूक हो एवं उनकी समस्याओं का घर बैठे निवारण हो ।
विभाग अपने स्तर से सोसल मीडिया प्लेटफार्म (व्हाट्सअप ग्रुप आदि) के माध्यम से कृषकों की समस्याओं का निवारण के संदेश प्रसारित करें । प्रगतिशील कृषक जो उन्नत खेती कर जनपद का नाम रोशन कर रहे है । उन कृषकों को कृषक व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़कर उनके अनुभवों को अन्य कृषकों के मध्य साझा करें ताकि अन्य कृषक भी उन्नतशील खेती कर अधिक लाभ प्राप्त कर सके ।
अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं मिलेट्स जनपद स्तरीय मेले में उपस्थित सभी कृषकों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन किया गया ।