
फतेहपुर । भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी के जन्मदिन के अवसर पर ब्लॉक परिसर में एक भव्य कार्यक्रम कर ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी का जन्मदिन मनाया गया । इससे पूर्व सुंदरकांड का पाठ किया गया । इसके पश्चात हवन पूजन और उसके बाद के केक काटा गया । फिर आए हुए लोगों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया । साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को कंबल व साल वितरित किया गया । इस अवसर पर 25 सफाई कर्मियों को शील्ड एवं शाल देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर समाजसेवी संतोष तिवारी, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान, धनंजय, रुपेश तिवारी, सोनू द्विवेदी, दिनेश खलीफा, प्रवीण सिंह, बच्चा तिवारी, आदित्य सिंह, शिवचंद शुक्ला,राकेश, सफाई कर्मचारी अध्यक्ष बाबूलाल पाल सहित प्रधान भी मौजूद रहें ।