
– अयाह शाह विधायक, डीएम व सीडीओ ने संयुक्त रूप से मेला प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
फतेहपुर । जनपद स्तरीय “रबी उत्पादकता गोष्ठी/श्री अन्न मिलेट्स, एक दिवसीय मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी” तथा नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजना अंतर्गत तिलहन मेले” का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में किया गया ।
मेला सह प्रदर्शनी में कृषि, ग्राम्य विकास अभिकरण, अग्रणी जिला प्रबन्धक, उद्यान,पशुपालन,रेशम,इफको,सामाजिक वानिकी एवं वन्य जीव प्रभाग,भृगु आर्गेनिक जैविक उत्पाद,आत्म शक्ति फार्मर प्रो०कं० लि०,प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति,बायर कं०लि०,वी०एन०आर० सीड्स , प्रभात फर्टिलाइजर्स, पायनियर सीड्स, नलकूप एवं सिंचाई खण्ड आदि विभाग एवं अन्य सहायोगी प्रतिष्ठानों के लगाए गए स्टालों का विधायक,अयाह शाह विकास गुप्ता, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह,मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने फीता काटकर किया उद्घाटन किया और लगाई गई प्रदर्शनी का घूम घूम कर निरीक्षण किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता ने कृषकों के हित मिलेट्स फसलों के प्रयोग को बढ़ाने, आच्छादन विस्तार के साथ कहा कि किसान अन्नदाता है । भारत एक कृषि प्रधान देश है । देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है । कृषकों को कृषि क्षेत्र में विविधता लाते हुए अधिक आय प्राप्त किये जाने की अपील की गयी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कृषकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए संतुलित उर्वरक एवं बीज के प्रयोग किये जाने,प्राकृतिक एवं जैविक खेती अधिक किये जाने की अपील की गयी ।
जिलाधिकारी द्वारा गोष्ठी में उपस्थित प्रगतिशील कृषकों से अनुरोध किया गया कि अपने अनुभवों को अन्य कृषकों के मध्य साझा करें जिससे कृषि विविधता में अन्य कृषक भी उन्नति करें ।
जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक एवं गोष्ठी में उपस्थित कृषि वैज्ञानिक को सुझाव देने के साथ निर्देश दिये गये कि ऐसे कृषक जो गोष्ठी में उपस्थित होकर बार-बार रबी अथवा अन्य फसल कीट नियंत्रण,पशुओं में अधिक होने वाले रोगों आदि विषय पर शिकायत एवं कृषि परिचर्चा करते है उनकी समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेकर उनका निवारण करें तथा उन विषयों पर छोटे-छोटे वीडियो यू-ट्यूब चैनल बनाकर उसमें प्रसारित करे ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से कृषक जागरूक हो एवं उनकी समस्याओं का घर बैठे निवारण हो । विभाग अपने स्तर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म (व्हाट्सअप ग्रुप आदि ) के माध्यम से कृषकों की समस्याओं का निवारण के संदेश प्रसारित करें । प्रगतिशील कृषक जो उन्नत खेती कर जनपद का नाम रोशन कर रहे है । उन कृषकों को कृषक व्हाट्सअप ग्रुप में जोडकर उनके अनुभवों को अन्य कृषकों के मध्य साझा करें ताकि अन्य कृषक भी उन्नतशील खेती कर अधिक लाभ प्राप्त कर सके ।
उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ कृषि निवेश व्यवस्था, उर्वरक तथा मिलेट्स उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग करने तथा मिलेट्स फसलों का उत्पादन करने हेतु अपील करने के साथ विभागीय योजना (पी०एम०-किसान, कृषि यंत्रीकरण, सोलर पम्प आदि) योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत कृषि यंत्रों को ऑनलाइन बुक किये जाने का अपील की गयी और बताया गया कि वर्तमान समय में कृषि यंत्रों पर ऑनलाइन बुकिंग चल रही है । जो भी इच्छुक कृषक है और कृषि यंत्र बुक करना चाहते है । वह 20 दिसम्बर 2024 तक ऑनलाइन कृषि यंत्रों को बुक कर सकते है ।
डॉ० जगदीश किशोर,कृषि वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा रबी फसलों में लगने वाले कीट नियंत्रण के बारे में विस्तार से बताते हुए अवगत कराया गया कि चना फसल में कीट नियंत्रण हेतु फेरोमैन ट्रैप का प्रयोग करें एवं 01 ली० पानी में 50 मि0 ली0 नीम की पत्ती का रस मिलाकर घोल तैयार कर उसका छिडकाव करें । मिलेट्स फसलों के अधिक से अधिक बुआई करते हुए उसके आच्छादन विस्तार हेतु कृषकों को जागरूक किया गया ।
डॉ० जितेन्द्र सिंह,कृषि वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा रबी फसलों की मुख्य फसल गेहूँ एवं खरीफ की मुख्य फसल धान जिसका जनपद में आच्छादन क्षेत्र अधिक है । उस फसल में संतुलित बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक के प्रयोग हेतु कृषकों को जागरूक करने के साथ खरपतवार नियंत्रण के बारे में विस्तार से बताया गया । ऊसर भूमि के सुधार तथा ऊसर भूमि हेतु उपयोग बीज एवं कृषि तकनीकी जानकारी कृषकों को दी गयी ।
डॉ० साधना वैश्य, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मिलेट्स फसलों की नवीनतम जानकारी,किचेन गार्डन एवं वैल्यू एडिड विषय पर कृषि तकनीकी जानकारी कृषकों को दी गयी ।
डॉ० एस०के०पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों को मिलेट्स/श्री अन्न, मोटे अनाज को अधिक से अधिक बोये जाने हेतु जागरूक करते हुए अवगत कराया कि मोटे अनाज के सेवन से हृदय सम्बन्धी, शरीर की अम्लीयता ,शुगर जैसे गम्भीर बीमारी से बचाव होता है । मोटे अनाज हेतु कम सिंचन,बीज व उर्वरक प्रयोग से कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है । गोष्ठी में उपस्थित कृषकों से अपील की गयी कि अपने साथ अन्य कृषकों कों भी मिलेट्स फसलों के बोये जाने एवं पोषक तत्वों के विषय में जागरूक करते हुए उसका सेवन करने के साथ आच्छादन विस्तार हेतु प्रेरित करें ।
प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सी-टू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेजीड्यू योजना अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु श्री अर्जुन सिंह निवासी बेरागढीवा ब्लाक भिटौरा जनपद फतेहपुर को 30 लाख परियोजना लागत का 80 प्रतिशत (24 लाख) अनुदान दिये जाने एवं कृषि यंत्र क्रय करने के उपरान्त चाभी देकर मुख्य अतिथि विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता व जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता सागर सम्राट द्वारा अपने नाट्य प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मिलेट्स फसलों के अधिक प्रयोग,संतुलित खाद व बीज के प्रयोग करने, नहरों के कटान को रोकने,खेत का पानी खेत में,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,पशुओं में खुरपका रोग के नियंत्रण,शौच मुक्त जनपद बनाये जाने, शासन की अन्य महत्वांकाक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी अपने नाट्य कौशल के माध्यम से कृषकों को देते हुए उनका मनोरंजन कर जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं मिलेट्स जनपद स्तरीय मेले में उपस्थित सभी कृषकों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन किया गया ।
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी,भूमि संरक्षण अधिकारी,ई०ई०सी ,भूमि संरक्षण अधिकारी,रा०जला०, जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक,ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक,डॉ० जितेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक,डॉ० साधना वैश्य,कृषि वैज्ञानिक,डॉ० जगदीश किशोर,कृषि वैज्ञानिक,डॉ० एस०के० पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित हुए ।