
फतेहपुर । नगर के अशोक नगर स्थित देवीगंज एसबीआई बैंक के समीप आज पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने सूर्या रेस्टोरेंट का फीता कार्ड का उद्घाटन किया ।
प्रतिष्ठान के संचालक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे रेस्टोरेंट में वेज इंडियन, चाऊमीन,पिज़्ज़ा,मोमोज व साउथ इंडियन के साथ चाइनीस,बर्गर, पनीर, डोसा, पाव भाजी सहित अनेक डिश मौजूद है । हमारे रेस्टोरेंट में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व प्रधान देवलान,राम सिंह,मनोज शुक्ला,दयाशंकर गुप्ता,भगत,दीप दुबे,राजेंद्र भान सिंह, ध्रुव सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।