
फतेहपुर । गुरुवार को नगर पालिका परिषद द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने अस्थाई रैन बसेरा का उद्घाटन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राज कुमार मौर्य व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा किया गया ।
आमजनमानस व राहगीरों को ठंड से बचाव हेतु अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है । जिसमें गद्दा, तकिया फोल्डिंग पलंग व चारों तरफ से टीन सेट से ढककर पूरा हाल का रूप दिया गया है । जिसमें किसी भी आम जनमानस को कठिनाई न हो ।
इस मौके पर उनके साथ सभासद विनय तिवारी, शादाब अहमद, आतिश पासवान,संजय लाला श्रीवास्तव,ऋतिक पाल,शहजाद अनवर ,इस्माइल वारसी,विक्कू मामा,संतोष पटेल, राम सिंह पटेल, श्यामू जायसवाल,आफताब अहमद,नफीस अहमद, मोहम्मद साबिर, सुनील गुप्ता,दिनेश तिवारी,खलीफा आशु सिंह, विवेक नागर,नगर पालिका के सफाई व खाद निरीक्षक आर चंद्राकर,मोहम्मद हबीब को संबंधित ठेकेदार आदि लोग मौजूद रहे ।