
दिल्ली से गूगल मैप लगाकर धामपुर आ रहे युवक को मैप ने भटका दिया और वह कोतवाली देहात मार्ग पर पहुंच गया । मोड़ का पता न लगने के कारण बाइक फ्लैक्स के पोल से टकरा गई और उसकी मौत हो गई । उसने हेलमेट नहीं पहना था । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
धामपुर निवासी 21 वर्षीय नाजिर अहमद दिल्ली में एक फैक्ट्री में काम करता था । बुधवार को बाइक द्वारा दिल्ली से लौट रहा था । सही स्थान पर पहुंचने के लिए उसने गूगल मैप लगा रखा था रात लगभग आठ बजे नहटौर के कोतवाली देहात मार्ग पर आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास रास्ता भटक गया और मोड़ का अंदाजा न लग पाने के कारण बजरी पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और फ्लैक्स बोर्ड के खंभे से टकरा गई । वह गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी ले गई जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।