
नई दिल्ली । ठंडी हवाओं के चलते दिल्ली का न्यूनतम तापमान इस वर्ष पहली बार बुधवार को पांच डिग्री से नीचे आया है ।
मौसम विभाग (आइएमडी) ने उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है । कहीं-कहीं पाला भी पड़ सकता है । इसके असर से सप्ताह भर से तक जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा तक तापमान में दिन प्रतिदिन गिरावट आती जाएगी ।