
फतेहपुर । जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि आज ग्राम पंचायत कसियापुर विकास खजुहा में कृषक चौपाल का आयोजन क्षेत्र प्रभारी पंकज कुमार पटेल, स०उ०नि० द्वारा किया गया ।
उक्त चौपाल में कृषको को विभागीय योजनाओं जानकारी देते हुए बताया गया कि उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित पर ड्रॉप मोर कॉप माइकोइरीगेशन,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना,अनुसूचित जाति /जनजाति कृषकों की औद्यानिक विकास योजना एस०सी०पी० (राज्य सेक्टर), पी०एम०एफ०एम०ई० योजनाओं की कृषकों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत बागवानी (आम,अमरूद,नीबू व पपीता)की बागवानी मे 40 प्रतिशत अनुदान कृषकों को देय है टिश्यू कल्चर केला की फसल में प्रति हे० धनराशि रू0 30738/- का अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है । संकर शाकभाजी (शिमला मिर्च,टमाटर,फूलगोभी,पत्तागोभी,कदूवर्गीय आदि) एवं मसाला (प्याज,लहसुन व मसाला मिर्च) की खेती करने वाले कृषकों को विभाग द्वारा इम्पैनल्ड फर्मों द्वारा उन्नत प्रजाति के बीज उपलब्ध कराये जाते है ।