
– भाजपा सरकार से आमजनता परेशान,बेरोजगारी,महगाई, भृष्टाचार से लोग तंग
बकेवर/फतेहपुर । देवमई ब्लॉक के लक्ष्छीखेडा गांव में सपा नेत्री बिना पटेल के पिता स्वर्गीय बदलू पटेल की 13वीं संस्कार में आज सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शिरकत किया और दुखी परिजनों को सांत्वना दी । इस मौके पर जिले के सभी सपा पदाधिकारियों सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इसके बाद सपा नेता ने पधारा गांव में जेबीएस इंटर कालेज में आयोजित श्रृद्धांजलि समारोह में विद्यालय प्रबंधक जंग बहादुर सिंह (मखलू सिंह) के पिता स्वर्गीय राम सजीवन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने माघ मेला को लेकर भाजपा सरकार पर उंगलिया उठाई ।
उन्होंने बताया कि हमारी सरकार में भी कुंभमेला का भव्य आयोजन किया जाता था लेकिन भाजपा सरकार में प्रचार अधिक किया जाता है और व्यवस्थाएं कही नजर नहीं आ रही है । यह सरकार केवल जुमलेबाजी करती है । युवाओं को रोजगार नहीं है । किसान बदहाल है । किसानों की आय दोगुनी करने की बात भी जुमला निकला ।अधिकारियों पर सरकार कोई लगाम नहीं लगा पा रही है । महगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।
प्रदेश की आम जनता के सामने भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है । समस्याओं से दो चार हो चुके लोग अब भाजपा सरकार से आजिज हो गए हैं । अगली 2027 विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनेगी ।
बाबा के बुलडोजर पर तंज कसते हुए कहा की कोर्ट ने रोक लगा दिया है । जब लोग समाज वादी पार्टी की बात करते है तो भाजपा सरकार बुलडोजर चलवा देती है कोर्ट को ऐसे मामलों को भी संज्ञान में लेना चाहिए ।
सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का इसके पूर्व फतेहपुर आगमन पर सपाइयों ने उनका भव्य स्वागत किया ।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव,समरजीत सिंह,महेंद्र बहादुर सिंह (बच्चा सिंह) पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा, जंग बहादुर सिंह (मगलू),आबिद हसन,हाफिज अनवारुल हक, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, हुसेनगंज विधायक उषा मौर्य, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आजम खान, विधानसभा प्रभारी जय करण सिंह यादव, वरिष्ठ सपा नेता विजय पाल सहित बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे ।