
बिन्दकी/फतेहपुर । जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई । वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी परास थाना घाटमपुर अपनी पत्नी पूजा देवी को बाइक से लेकर अपनी ससुराल जनपद के मौहार गांव जा रहा था । अरुण जैसे ही जहानाबाद के करीब पहुंचने वाला था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी ।
जोरदार टक्कर होने के कारण पत्नी पूजा देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं घायल पति अरुण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया गया । वहाँ से जिसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसको जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया । मृतका के परिजनों ने बताया कि विगत अक्टूबर माह में दोनों की शादी हो गई थी । आज अरुण पहली बार पत्नी को लेकर अपनी ससुराल जा रहा था । वही घटना के सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था ।