
बिन्दकी/फतेहपुर । आज शुक्रवार को सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिन्दकी के छात्रों ने बांग्लादेश में अल्प संख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मौन जुलूस निकाला ।
जो विद्यालय से निकल कर बाजार से होते हुए खजुहा चौराहा से होते हुए नजाही बाजार से घूम कर वापस विद्यालय आया ।
जुलूस का नेतृत्व प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने किया । उन्होंने कहा कि किसी भी देश में सभी अल्पसंख्यक के हितों की रक्षा होनी चाहिए ।
इस कार्यक्रम मे देवेंद्र,राकेश,श्रीकृष्ण,अभिलाष,जितेंद्र तथा विद्यालय के छात्र सम्मिलित रहे ।