
केरल के दो गांवों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर के प्रकोप की खबर है । सूअरों को प्रभावित करने वाली एक अत्यधिक संक्रामक और भयानक बीमारी के बारे में अधिकारियों ने बताया कि कोट्टायम जिले के दो गांवों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का प्रकोप पाया गया है । अधिकारियों के मुताबिक कूट्टिकल और वझूर ग्राम पंचायतों में स्थित दो सूअर फार्म में अफ्रीकी स्वाइन का प्रकोप पाया गया है ।
अफ्रीकी स्वाइन फीवर के कारण सूअरों को मारा जाएगा
अधिकारियों ने कहा कि कोट्टायम के जिलाधिकारी जॉन वी सैमुअल ने प्रभावित फार्म के सूअरों को मारने का आदेश दिया है । सैमुअल ने कहा, केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रभावित फार्म और एक किलोमीटर के दायरे में सभी सूअरों को मार दिया जाएगा । उनका निपटान भी निर्धारित मानकों के मुताबिक किया जाएगा । जिला पशुपालन अधिकारी को इस प्रक्रिया की देखरेख करने का काम सौंपा गया है ।
संक्रमित क्षेत्र और निगरानी क्षेत्र पर प्रशासन की पैनी नजर
हालात को अत्यधिक संवेदनशील बताते हुए कोट्टायम के जिलाधिकारी जॉन वी सैमुअल ने बताया कि प्रभावित फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है । जिला प्रशासन ने 10 किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र घोषित किया है ।
इसी साल मिजोरम में भी फैल चुका है घातक फीवर
बता दें कि इससे पहले इसी साल सितंबर में मिजोरम में अफ्रीकी स्वाइन फैलने की खबर सामने आई थी । राज्य के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री सी लालसाविवुंगा ने बताया था कि राज्य में स्वाइन बुखार के प्रकोप के कारण 57,000 से अधिक सूअरों की खुद मौत हो गई । जबकि 43,000 से अधिक सूअरों को प्रशासन ने मारने का फैसला लिया ।