
कानपुर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें 83 जोड़ों ने विवाह के बंधन में बंधकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की ।
सभी जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाज से अग्नि के सात फेरे लिए । इसमें वर-वधू पर 51,000 रुपये व्यय किया गया । इसमें से 35,000 रुपये कन्या के खाते में और 10,000 रुपये के उपहार और 6,000 रुपये विवाह कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिजोड़ा व्यय किया जाता है ।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी निशांत राय ने बतायाकि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 98 लोगों का रजिस्ट्रेशन था । जिसमें 83 जोड़ों का विवाह हुआ । विवाह में सभी रस्में निभाई गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख सरसौल डॉ. विजयरत्ना सिंह तोमर, खंड विकास अधिकारी निशांत राय व भाजपा नेता सुरेंद्र अवस्थी,विनय मिश्रा ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम में मंच का संचालन पुनीत मिश्रा ग्राम विकास अधिकारी ने किया ।
वही निशांत राय खंड विकास अधिकारी, जसपाल एडीओ समाज कल्याण भीतरगांव, सोनम सिंह एडीओ समाज कल्याण सरसौल, मनोज उमराव एडीओ पंचायत, सूरज सिंह एडीओ आईएसबी, विनय मिश्रा,रोहित सिंह तोमर अध्यक्ष प्रधान संघ सरसौल, अश्वनी सचान एडीओ सी,रवि वर्मा एडीओ सी,सुदीप शिवहरे प्रधान नरवल, अरुण कुशवाहा ग्राम पंचायत अधिकारी, रानू शुक्ला, हरिकिशन पाल ग्राम पंचायत अधिकारी, शिवम गौर, अखिलेश अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे ।