
फतेहपुर । आगामी अठारह तारीख को कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव को लेकर उसकी तैयारी की जानकारी देने व रूप रेखा के बाबत बात करने हेतु आज कांग्रेस कार्यालय ज्वालागंज में वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए नेताओं ने बताया कि प्रदेश की जनता के बीच व्याप्त समस्याओं से निश्चिंत सरकार अपनी वाहवाही सुनने और सुनाने में व्यस्त है । तमाम आर्थिक संकटों से जूझ रही जनता के ऊपर अतिरिक्त भार डालते हुए विद्युत निजीकरण किया जा रहा है । वहीं युवा वर्ग तमाम उच्च शिक्षा प्राप्त कर बेरोजगारी की मार सहने की मजबूर है । नेताओं ने आगे बताया कि किसान भाइयों को समय पर पर्याप्त खाद व बीज न मिलने से खेती बर्बादी की कगार पर है । साथ ही पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है । अपराधी बे खौफ होकर राजधानी तक में अपराध कर रहा है । इसी के साथ अगर स्वास्थ्य सेवा की बात की जाए तो सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं व सभी अस्पतालों को मेडिकल कालेज में तब्दील कर भोली भाली जनता को गुमराह किया जा रहा है । केवल हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने वाले लोग जनता को भूल चुके हैं ।
पत्रकार वार्ता में उपस्थित निवर्तमान अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान व शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने बताया कि जनपद से लगभग पांच सौ कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच रहा है । जिसमें हर ब्लॉक से लगभग तीस से चालीस कार्यकर्ता विधान सभा घेराव में भाग लेगा । पत्रकार वार्ता में मौजूद प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, वरिष्ठ नेता महेश द्विवेदी, सुधाकर अवस्थी, रामनरेश महराज, आदि ने उक्त जानकारी प्रस्तुत की ।