
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी कोतवाली परिसर में आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आठ प्रार्थना पत्र दर्ज किए गए । जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को सौंप कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए ।
शनिवार को कोतवाली परिसर में तहसीलदार अचलेश कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी वीर सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ग्रामीण क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होने के बाद तीन राजस्व संबंधित प्रार्थनापत्रों का त्वरित निस्तारण किया गया ।
शेष पांच प्रार्थना पत्रों को संबंधित लेखपाल तथा हल्का इंचार्ज को सौंप कर पीड़ित को त्वरित अन्य दिलाने के निर्देश दिए गए । तहसीलदार ने कहा कि पीड़ित को एक ही बार में न्याय मिलना चाहिए । जिससे उसे तहसील तथा थानों के चक्कर न लगाना पड़े । इस मौके पर लेखपाल अनुराग बाजपेई विवेक कुमार सुनील कुमार सहित अन्य क्षेत्रों के लेखपाल मौजूद रहे ।