
बिन्दकी/फतेहपुर । स्टेट लेवल से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को दूसरे दिन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गहनता से निरीक्षण किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई टीम ने वर्तमान में चिकित्सीय सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनमें क्या बेहतर सुधार हो सकता है । इस पर चर्चा भी की ।
कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टेट लेवल से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार की दोपहर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी का निरीक्षण किया । मौजूद अधीक्षक डॉ० धर्मेंद्र सिंह तथा अन्य चिकित्सकों व कर्मचारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई और बेहतर कार्य के लिए निर्देश भी दिये ।
शनिवार को क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस लक्ष्य एवं मुस्कान सर्टिफिकेट का एसेसमेंट स्टेट लेवल से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम की डॉ० दीप्ति शुक्ला तथा राजन प्रसाद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह से मौजूदा व्यवस्था की जानकारी ली । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आई सीटीसी लैब की काउंसलर नीतू से बातचीत किया और एचआईवी के पॉजिटिव तथा नेगेटिव के संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया ।
पैथोलॉजी में लैब टेक्नीशियन अजय सिंह पटेल से मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त किया और कहा की मशीन ठीक से चलती है कि नहीं कोई परेशानी तो नहीं है । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिकॉर्ड रूम भी गहनता से देखा देखा कि रिकॉर्ड ठीक से सुरक्षित रखे गए हैं कि नहीं टीम दवा वितरण कच्छ भी पहुंची तथा चीफ फार्मेसिस्ट नीतू सिंह से दवा के स्टाक तथा वितरण के बारे में जानकारी ली ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेट लेवल का दो दिवसीय निरीक्षण था । स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है ।