
फतेहपुर । अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि अनमोल पाल जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का आज आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर, ग्राम न्यायालय बिन्दकी, वाह्य न्यायालय बिन्दकी,तहसील सदर,खागा,बिन्दकी फतेहपुर में किया जा रहा है ।
राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन अनमोल पाल जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर कमलो द्वारा मीटिंग हाल,दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन किया गया एवं अपने आर्शी वचनो में सभी न्यायिक अधिकारियो को इस लोक अदालत मे अधिकाधिक मामलो को निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया, सभी न्यायिक अधिकारियो को यह भी निर्देशित किया गया कि अधिकाधिक संख्या में वादो को सुलह समझौता केन्द्र में प्रेषित किया जाये जिससे वादो का निस्तारण सुलह समझौता के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में हो सके ।
आज दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर, खागा न्यायालय परिसर, ग्राम न्यायालय, बिन्दकी परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर फतेहपुर, समस्त तहसील परिसर,समस्त नगर पालिका एवं समस्त नगर पंचायत परिसर ,श्रम कार्यालय परिसर,समस्त विद्युत वितरण खण्ड परिसर, कार्यालय दूर संचार, समस्त बैंको द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।
उपरोक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल द्वारा कुल 01 वाद का निस्तारण करते हुए 05 रू० अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया । समसुल हक,प्रधान न्यायाधीश,परिवार न्यायालय के द्वारा 30 वैवाहिक वादों का निस्तारण किया गया एवं चिंताराम,अपर प्रधान न्यायाधीश,पारिवारिक न्यायालय फतेहपुर द्वारा 37 वैवाहिक वादों का निस्तारण किया गया ।
धनेन्द्र प्रताप सिंह पीठासीन अधिकारी, मोटर वाहन दुर्घटना न्यायाधि करण फतेहपुर द्वारा 88 मोटर दुर्घटना याचिकाओं का निस्तारण करते हुए 5364183100 रु० का प्रतिकर दिलाया गया ।
मो0 इलियास अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं०1 द्वारा 01 वाद का निस्तारण करते हुये 500 रू० अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
अनिल कुमार टप् विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम द्वारा 08 वादों का निस्तारण करते हुए 1000 रू0 अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
हरि प्रकाश गुप्ता पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं० 3 द्वारा 02 वाद का निस्तारण किया गया ।
अवजीत भूषण,विशेष न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट द्वारा 171 वादो का निस्तारण करते हुये 156500/-रुपये वसूल किया गया । महेन्द्र कुमार द्वितीय,अपर जिला एवं सत्र विशेष न्यायाधीश, पाक्सो कोर्ट द्वारा 07 वादो का निस्तारण करते हुये 3500.रू० अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
आशुतोष,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, द्वारा 1538 दाण्डिक वादों का निस्तारण करते हुए 163470 रू० अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
श्रीमती अनुराधा शुक्ला,सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वारा 38 सिविलवादों का निस्तारण करते हुए 15508842रू० के उत्तराधिकार के प्रमाण पत्र जारी किये गये ।
मो0 साजिद,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं० 2 द्वारा 214 दाण्डिक वादों का निस्तारण करते हुए 37420/-रू० अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
अंकुर चित्रांशी,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं० 3 द्वारा 02 दाण्डिक वादों का निस्तारण करते हुए 138350 रू० अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
डॉ० श्रीमती गंगा शर्मा अपर सिविल जज (सी०डि०) द्वारा 02 दाण्डिक वादों का निस्तारण किया गया ।
अनुपम कुशवाहा, सिविल जज (सी०डि०)एफ0टी0सी0 द्वारा 217. दाण्डिक वादों का निस्तारण करते हुए रू० 40500/- अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
प्रत्यूश गुप्ता ग्राम न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय बिन्दकी द्वारा 1479 दाण्डिक वादों का निस्तारण करते हुए 5893/- रू0 अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
श्रीमती अंकिता सिंह-तृतीय,सिविल जज(जू०डि) फतेहपुर द्वारा 16 वादों का निस्तारण किया गया ।
श्रीमती नंन्दनी उपाध्याय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 177 वादों का निस्तारण करते हुए 18700/- रू अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
श्रीमती बिन्दु यादव, अपर सिविल जज(जू०डि०) कोर्ट नं० 7 द्वारा 259 दाण्डिक वादों का निस्तारण करते हुए 18925 रू० अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
श्रीमती भावना साहू,अपर सिविल जू०डि० कोर्ट न0-01 द्वारा 85 दाण्डिक वादों का निस्तारण करते हुए 33450 रू० अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
अरुण कुमार टए सिविल जज(जू०डि) खागा द्वारा 1511 दाण्डिक वादों का निस्तारण करते हुए 506812/-रू० अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
सु 0श्री सोनल साहू,अपर सिविल जज(जू०डि०) द्वारा 01 दाण्डिक वाद का निस्तारण करते हुए 1000 रू० अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
राजवर्धन तिवारी,अपर सिविल जज(जू०डि०) कोर्ट नं०2 द्वारा 01 दाण्डिक वाद का निस्तारण किया गया । सु0श्री प्रियान्सी यादव अपर सिविल जज(जू०डि०) कोर्ट न0 06 द्वारा 02 दाण्डिक वादों का निस्तारण किया गया ।
सु0श्री विम्मी सिंह,सिविल जज(जू०डि०)/एफ0टी0सी0/सी0ए0डब्लू द्वारा 50 दाण्डिक वादों का निस्तारण करते हुए 14500 रू० अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया ।
उपजिला मजिस्ट्रेट जनपद द्वारा 1990 प्रकरणो का निस्तारण किया गया । राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 900 प्रकरणों का निस्तारण कराया गया ।
नगर पालिका परिषद द्वारा जलकर के 6776 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं 227200 रू० का शुल्क वसूला गया ।
जनपद के बैंकिंग संस्थानों द्वारा 1113 वादो का निस्तारण करते हुये 67002000/-रूपये वसूल किया गया । विद्युत विभाग द्वारा 1093 प्रकरणों का निस्तारण करते हुये 131696/- रू शुल्क वसूला गया ।
श्रम विभाग द्वारा 436 वादों का निस्तारण करते हुये 4392261/-रु0 अर्थदण्ड के रुप में जमा कराया गया । दूर संचार द्वारा 14 प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।
इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 65120 वादों का निस्तारण कर 165119305/ रू० अर्थदण्ड वसूल किया गया ।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल एवं समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारीगण, अधिवक्ताओं, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवम मीडिया कर्मियों को लोक अदालत को सफल बनाने एवम सहयोग करने हेतु हार्दिक अभार व्यक्त किया गया ।