
– नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का फूल मालाओं से किया गया स्वागत
बिन्दकी/फतेहपुर । कस्बा निवासी जोगेंद्र सिंह को कांग्रेस पार्टी का सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया । मौजूद लोगों ने उन्हें लड्डू खिलाया और लोगों ने एक दूसरे को भी लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया ।
कस्बे के मोहल्ला पुरानी बिन्दकी निवासी और व्यापारी नेता जोगेंद्र सिंह को कांग्रेस पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
कांग्रेस पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर शनिवार को कस्बे के मंडी समिति परिसर में उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।
इस मौके पर जोगेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है । उसका निर्वहन बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कृपा शंकर मिश्रा एडवोकेट ने जोगेंद्र सिंह को कांग्रेस पार्टी का सहकारिता प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत करते हुए आशा किया है कि पद में रहते हुए जोगेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी तथा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के हाथों को मजबूत करते हुए कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे । जोगेंद्र सिंह के मनोनीत पर तमाम लोगों ने खुशी का इजहार किया और एक दूसरे को लड्डू खिलाया । इस मौके पर जोगेंद्र सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।