
कानपुर । भारतीय जनता पार्टी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है । सोमवार को कानपुर जनपद के पार्टी के सरसौल मंडल अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ । मंडल अध्यक्ष की सूची 20 दिसंबर तक जारी की जा सकती है ।
सोमवार को सरसौल ब्लाक के महाराजपुर स्थित सुरजन सिंह इंटर कॉलेज में भाजपा सरसौल मंडल अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस नामांकन प्रकिया में 12 लोगों ने आवेदन किया । जिसमें फूल सिंह साहू, अवनीश तिवारी, राना नकुल सिंह,राजेश सिंह,नरेंद्र सिंह भदौरिया,जबर सिंह,हरिहर सिंह, दीपक मिश्रा,अजीत कुमार,पुष्पेंद्र सिंह,लक्ष्मी नारायण, विनोद वर्मा ने नामांकन किया ।
वही मुख्य चुनाव अधिकारी रवि सतीजा ने बताया कि संगठन के निर्देशानुसार सरसौल मंडल अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रकिया की गई । जिसमें बारह आवेदन आए हुए हैं ।
उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन के दिशा-निर्देश पर लगभग 20 तारीख तक मंडल अध्यक्ष सरसौल पद की घोषणा की जा सकती है । इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी रवि सतीजा,उप चुनाव अधिकारी राहुल सिंह,रमेश कुशवाहा मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे । भाजपा आईटी मंडल संयोजक राजन तिवारी ने बताया कि मंडल अध्यक्ष सरसौल पद के बारह नामांकन हुए है जिसमें अवनीश तिवारी मंडल महामंत्री और फूल सिंह साहू मंडल उपाध्यक्ष की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है । हालांकि अभी तक पदाधिकारियों की घोषणा नहीं हुई है ।