
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर कस्बे के प्रसिद्ध लटेश्वर धाम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सोमवार से शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई । जिसमें कस्बे के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर पूरे कस्बे में मंगल ध्वनियों के साथ यात्रा निकाली ।
कथा वाचक संत विपिन मणि ब्रह्मचारी ने गणेश पूजन के साथ कथा का प्रथम दिन प्रारंभ किया । उन्होंने भक्तों को श्रीमद् भागवत महा पुराण की महिमा बताते हुए भक्ति,ज्ञान,वैराग्य की कथा सुनाई और मानवता का संदेश दिया । कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जो संत के प्रवचनों में लीन नजर आई ।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कथा सप्ताह भर चलेगी,जिसमें प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धार्मिक प्रवचन होंगे । लट्टेश्वर धाम को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है । जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है ।
श्रद्धालुओं में आयोजन को लेकर भारी उत्साह है । शिवकरण निषाद ,प्रभात तिवारी,राज तिवारी, हरिओम पांडे ,श्रीकांत निषाद, राजोल तिवारी, ओम प्रकाश तिवारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।