
बिन्दकी/फतेहपुर । विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई । जिसमें कहा गया कि अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं । किसानों की समस्याएं हल नहीं की जाती है तो यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है । आंदोलन शुरू करेंगे ।
आरोप लगाया गया कि माइनर की सफाई के नाम पर केवल औपचारिकता खाना पूरी की जाती है । माइनर ठीक से नहीं साफ किए जाते जिसके चलते टेल तक पानी नहीं जा रहा है । किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं । बैठक के अंत में पुलिस की मौजूदगी में नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सोपा गया ।
मामला है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के बिन्दकी कस्बे का । बिन्दकी कस्बे के तहसील परिसर में सोमवार को दिन में करीब 1:00 बजे से भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई । बैठक में क्षेत्र के माइनरो की सफाई ठीक से और टेल तक न करने पर नाराजगी जताई गई ।
कहा गया कि सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूरी की जाती है । जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है । बैठक में यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह गौतम उर्फ़ बबलू सिंह ने कहा कि माइनरो की ठीक से टेल तक सफाई की जाए ।
बैठक में कहा गया कि भाऊपुर के लेखपाल की शिकायत पिछले 9 माह से की जा रही है । लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । बिन्दकी कस्बे के प्रमुख चौराहों में जाम लगने की समस्या पर भी नाराजगी जताई गई । कहा गया कि जाम की समस्या से निजात दिलाने का काम किया जाए । फरीदपुर कटिलिहा मार्ग से प्रेम शंकर शहीद स्थल ग्राम मंडराव मजरे चौकलिया खेड़ा होते हुए बनका तालाब तक इंटरलॉकिंग मार्ग बनवाने की मांग की गई । रणमस्तपुर की पानी की टंकी के ठेकेदार द्वारा रास्ते की खुदाई की गई है । जिसके चलते रास्ता खराब हो गया है । उसे सही करने का काम किया जाए । चंदैनी मजरे बरौरा के तालाबी रकबे को कब्ज से मुक्त कराने की मांग की गई । थाना कल्याणपुर क्षेत्र के चौडगरा कस्बे में रोडवेज की बसें नीचे से नहीं चलती है । ओवरब्रिज से चलती है । जिससे सवारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इस लिए रोडवेज बसें पुल के नीचे से चलने ,मौहर से कनेरी मार्ग में रास्ता नहीं है उसको बनवाने की मांग की गई । इसके अलावा बैठक में एक खजुहा ब्लाक के नयापुरवा मजरे तेंदुली लाखीपुर में रास्ता शौचालय तथा आवास की समस्याएं हल करने की मांग की गई । बैठक के अंत में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह तथा पुलिस बल की मौजूदगी में नायब तहसीलदार रचना यादव को एक ज्ञापन सौपा गया ।
इस मौके पर यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह गौतम उर्फ़ बबलू सिंह तहसील उपाध्यक्ष संजय शुक्ला तथा रज्जन सिंह खजुहा ब्लाक अध्यक्ष अंगद सिंह मलवा ब्लाक अध्यक्ष पुत्तन दुबे, यूनियन के युवा इकाई के खजुहा ब्लाक अध्यक्ष संदीप सिंह के अलावा यूनियन के उदयवीर सिंह,रतीभान सिंह,संशुल हुदा,रामकिशन श्रवण सिंह कमलेश निषाद,अशोक कुमार,स्वामी दीननिषाद,लखान, रामखेलावन,नंदलाल पाल,प्रेम शंकर वर्मा,सत्यनारायण वर्मा, आमना खातून के अलावा रुखसाना मोबीना,शहरून, मुसीबा शहीदन तथा फरजाना सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।