
फतेहपुर । जनपद निवासी मिठनपुर खुराना के पीड़ित रंजीत प्रसाद पुत्र राम प्रसाद ने आज एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि श्रीराम प्रसाद आदर्श विद्या मंदिर मिठनपुर सुराना नगर क्षेत्र जनपद का प्रबंधन/अध्यक्ष है और करीब 18 वर्षों से निरंतर एक से पांच तक विद्यालय को चला रहे हैं । विद्यालय के धन से तत्कालीन प्रबंधक रामादेवी को प्रबंधक प्रदर्शित करते हुए संस्था के नाम पर एक प्लांट विद्यालय के विकास के लिए क्रय किया गया । जिनकी रजिस्ट्री 20 अप्रैल 2010 को हुई थी । किंतु कुछ समय पश्चात तत्कालीन प्रबंधक के स्थान पर शिक्षामित्र की पूर्ण सहमति से पीड़ित को प्रबंधक/अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया किंतु बैनामा तहरीर करते वक्त रामादेवी प्रबंधक रही जिससे बैनामा में उनका नाम प्रबंधक के रूप में दर्ज है ना की मालिकाना हक है । फिर भी रामादेवी जबरन इस आधार पर सरकार द्वारा प्राप्त धन से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कॉलोनी का निर्माण कर रही है । अगर कॉलोनी का निर्माण कर लिया तो विद्यालय की अपूर्ण नहीं है क्षति होगी और करीब विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे 250 विद्यार्थियों के भविष्य की अपूरणीय क्षति होगी । ऐसी स्थिति में फर्जी तरीके से अवैध निर्माण को रोका जाना जनहित में आवश्यक है ।
इस अवसर पर समिति के सदस्य सुरेश कुमार कैथल,आसाराम साहू ,राम प्रकाश,छोटेलाल,सुरेंद्र,चेतराम,आजाद सिंह,अजय कुमार,ओम प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।