
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन व्यवस्था का विरोध किया है । शनिवार को उन्होंने कहा कि यह भाजपा की लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है । ऐसा करने वालों को पहले चुनाव प्रक्रिया में पुलिस हस्तक्षेप खत्म कर निष्पक्ष व्यवस्था लागू करनी चाहिए । शनिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन ठीक नहीं है समाजवादी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है । क्योंकि अगर कोई राज्य सरकार अल्पमत में आ गई तो वहां चुनाव का क्या विकल्प रहेगा ।
ऐसे में एक देश एक चुनाव का विधान लागू नहीं हो पाएगा चुनाव अगर नहीं कराएंगे तो लोकतंत्र के स्थान पर अधिकारियों का शासन तंत्र काम करने लगेगा । पुलिस की मदद से भाजपा लोगों को वोट डालने से रोकती है ।