
केरल के पथानामथिट्टा में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस की कार से टक्कर के बाद एक नवविवाहित जोड़े समेत परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई । पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर हुई ।
तीन की मौके पर मौत
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में सवार यात्रियों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया । पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया । कथित तौर पर कार ने बस को टक्कर मार दी,जो तेलंगाना से तीर्थयात्रियों को ले जा रही थी और बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई ।