
नई दिल्ली । संसद में एक दूसरे पर हमला बोलने वाले सांसद आज एकजुट होकर क्रिकेट मैदान पर खेलते दिखे । यहां भाजपा के नेता एक दूसरे के खिलाफ खेलते दिखे ।
दरअसल, दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में सांसदों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला जा रहा है । मैच की शुरुआत से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बल्ले पर हाथ अजमाया । ओम बिरला ने कई गेंद खेली और पिच पर बाहर निकलते हुए शॉट भी खेले ।
अनुराग ठाकुर और किरेन रिजिजू आमने सामने हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद अनुराग ठाकुर की पहल पर टीबी बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ये मैत्री क्रिकेट मैच खेला जा रहा है । मैच अनुराग ठाकुर की कप्तानी में टीम लोकसभा अध्यक्ष XI और किरेन रिजिजू की कप्तानी वाली राज्यसभा अध्यक्ष XI टीम के बीच है ।