
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV /PST) की डेट्स की घोषणा कर दी गई है ।
पीएसटी एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया की शुरुआत 26 दिसंबर 2024 से की जानी है । इसलिए पुलिस बोर्ड की ओर से सफल कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड कल यानी 16 दिसंबर 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे ।
कहां और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करवाए जायेंगे जहां से आप मांगी गए डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे ।