
बिहार । बिहार के खगरिया में रविवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई । हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई । वहीं, 4 लोग घायल हो गए । घटना चैढ़ा गांव के पास नेशनल हाईवे 31 पर हुई । पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया । फिलहाल चारों घायलों की स्थिति स्थिर है ।