
संभल । धनारी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे किनारे एक नवजात का शव पड़ा मिला,जोकि लड़का था । जिसे रोडवेज में सवार किसी यात्री के द्वारा फेंका गया ।
ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को बुलाया । धनारी थाना क्षेत्र के गांव भागनगर पर रविवार की सुबह को एक रोडवेज हाईवे से गुजर रही थी । इसी दौरान हाइवे किनारे कुछ लोग खड़े हुए थे । जिन्होंने देखा कि रोडवेज की खिड़की से किसी के द्वारा कपड़े में कोई वस्तु किनारे में फेंकी गई है । यहां सहकारी समिति के गोदाम के निकट जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो उसमें नवजात मिला जोकि लड़का था । जिसके हाथ पर पट्टी और कैनुला लगा हुआ था । उसके सीने पर भी पट्टी लगी हुई थी ऐसा लग रहा है कि जिसका भी बच्चा होगा, उसने इसका उपचार कराया होगा । उसकी या तो मृत्यु पहले ही हो गई होगी या फेंकने के बाद हुई होगी इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही हो सकेगी ।