
दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 415 वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया है । इनमें 81 घोषित बदमाश भी शामिल हैं । पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत यह कार्रवाई की है । इस अभियान में 1500 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे । पुलिस का उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना था ।