
Delhi Car Robbers Gang क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है । गिरोह के सरगना रिसीवर समेत तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है । उनके कब्जे से चार करोड़ रुपये की दस महंगी लग्जरी कारें बरामद की गई हैं ।
आरोपियों ने बताया कि वह ओबीडी (आन बोर्ड डायग्नोस्टिक) के माध्यम से कारों को चुराते थे ।