
फतेहपुर : उ0प्र0 पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास का मुख्यमंत्री,उ0प्र0 सरकार,योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से रु0 642 करोड़ की 488 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उ0प्र0 के अन्दर पर्यटन विकास की नई कहानी कह रहा है । वर्ष 2017 के बाद हमारी सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों पर कार्य किया गया है । 403 विधानसभा क्षेत्रो में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं/योजनाओ का शिलान्यास/लोकार्पण कर विकास कार्य कराये गए है और कराये जा रहे है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में 700 पर्यटन स्थलों का विकास किया गया है जिसमे अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिल रहा है । उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के लिए 150 करोड़ नागरिको को कोरोना महामारी की वैक्सीन प्रधानमंत्री द्वारा उपलब्ध करायी गई । इस सदी की महामारी के कवच के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी को बधाई दी । उत्तर प्रदेश में 21 करोड़ वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद फतेहपुर के पर्यटन विकास हेतु निम्न पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण हेतु शिलान्यास/लोकार्पण किया गया । अयोध्या कुटी के लिए रु0 49.05 लाख ।फाल्गुन गिरी के लिए रु0 48.99 लाख ।खजुहा पर्यटन स्थल रु0 46.48 लाख ।शोभन सरकार आश्रम रु0 47.31 लाख । श्री तेलान बाबा मन्दिर (असोथर ब्लॉक के ग्राम बगहा मजरे सरकंडी के खास) रु0 49.30 लाख ।
ओम घाट भिटौरा भृगु तपोवन सहिमापुर रु0 376.64 लाख ।
श्री श्री भगवान मग्नानंद जूदेव परमहंस पूर्व वज्जिकाचार्य आश्रम बड़ी कुटी तिवारीपुर-सेनपुर रु0 48.84 लाख ।विकास खंड बहुआ के ग्राम/पोस्ट शाह के अति प्राचीन शिव जी विराजमान मठ रु0 205.42 लाख ।
विकास खंड विजयीपुर के ग्राम त्रिलोचनपुर के सती माता मंदिर रु0 09.16 लाख ।
उक्त शिलान्यास/लोकार्पण का कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी फतेहपुर में मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश की उपस्थित में किया गया ।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव,खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के प्रतिनिधि,पर्यटन अधिकारी रूपेश गुप्ता,कार्यदायी संस्था से सचिन कुमार गौतम,जिला सूचना अधिकारी आर0एस 0 वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे ।