
कानपुर : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बताया कि कैशलेश इलाज की सुविधा के लिए सरकार ने शासनादेश जारी करके 200 करोड़ का कार्पस फण्ड आवंटन किया है,का परिषद ने कर्मचारियों के लिए बड़ी जीत बताया है । साथ में सरकार से यह उम्मीद की है कि सरकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य कार्ड शीघ्र बनवाए जाए ।
ए एन द्विवेदी,राजेश पाल,मंजूरानी कुशवाहा,सुरेश चंद्र यादव, एस एम जेड नकवी,धर्मेन्द्र अवस्थी,दिलीप सैनी,अभय मिश्रा, भानु प्रताप सिंह,श्याम सिंह,सुरेन्द्र सिंह आदि ने सी सी ए व लगभग दो वर्ष का रोका गया भत्ता बहाल करने की मांग की है ।