
फतेहपुर । सुशासन सप्ताह 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक मनाए जाने का निर्देश शासन ने दिए है ।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है । इस उपलक्ष्य में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा “सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर” 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 के मध्य मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं । इस सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा वेब पोर्टल विकसित किया गया है । सुशासन सप्ताह मनाये जाने हेतु 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 के मध्य निम्नलिखित गतिविधियां आयोजित करते हुए पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड किया जायेगा । लोक शिकायतों के निराकरण हेतु उक्त अवधि में तहसील मुख्यालय/पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाना ।
भारत सरकार की केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली में लम्बित लोक शिकायतों का निराकरण किया जाना । स्टेट पोर्टल (आईजी आरएस) में प्राप्त लोक शिकायतों का निराकरण किया जाना ।’ऑन लाइन सर्विस डिलीवरी” की सेवाओं में वृद्धि करना ।
सुशासन के क्षेत्र में किये गये नवाचारों को फोटोग्राफ के साथ पोर्टल पर अपलोड किया जाना ।
लोक शिकायतो के निराकरण के सम्बन्ध में प्रत्येक जनपद द्वारा कम से कम एक “सफलता की कहानी” को पोर्टल पर अपलोड किया जाना ।
अतः उक्त अवधि 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 के मध्य ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित कर सुशासन सप्ताह “प्रशासन गांव की ओर” मनाया जाना सुनिश्चित करें तथा शासन के निर्देश के क्रम में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 दिसम्बर 2024 को विकास खण्ड स्तर पर तैनात सचिवों के रोस्टर के अनुसार प्रत्येक सचिव के 01 गांव में विशेष ग्राम चौपाल का आयोजन कराना सुनिश्चित करें एवं सुशासन सप्ताह की अवधि में उपरोक्त बिन्दुओं से सम्बन्धित अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण कराते हुए संकलित रिपोर्ट ,आयोजित गतिविधियों की फोटोग्राफ/ वीडियो, ग्रुप में तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें,जिससे जनपद में करायी गयी गतिविधियों को प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड कराया जा सके ।