
फतेहपुर । मुख्यमंत्री की प्रेरणा से राज्य के जी०एस०टी० पंजीयन वेस में वृद्धि तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा व्यापारी हित में संचालित योजनाओं से अवगत कराने हेतु राज्य कर विभाग द्वारा द्विवेदी रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल में पंजीयन जागरुकता सेमिनार/कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
उपायुक्त राज्यकर अशोक कुमार द्वारा सेमिनार में व्यापारियों को जी० एस०टी० पंजीयन, रिटर्न दाखिला तथा समाधान योजना से अवगत कराते हुए जी०एस०टी० पंजीयन से मिलने वाले लाभ के विषय में बताया गया तथा अपंजीकृत व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन प्राप्त कर प्रदेश एवं देश की उन्नति में भागीदार बनने हेतु प्रेरित किया गया ।
उपायुक्त राज्य कर द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी दी गयी,साथ ही छोटे एवं मंझोले व्यापारियों हेतु समाधान योजना के लाभ को विस्तार से बताया गया । जिसके अंतर्गत 1.5 करोड़ रुपये तक के वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारी त्रैमासिक आधार पर रिटर्न फाइल करने तथा बिक्री पर 1 प्रतिशत की दर से कर जमा करते हुए योजना का लाभ ले सकते हैं इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा चलाये जा रहे स्टीकर कैम्पेन अभियान की जानकारी देते हुए व्यापारियों को पक्का बिल जारी करने हेतु प्रेरित किया गया ।
सेमिनार में राज्यकर विभाग की तरफ से अशोक कुमार, उपायुक्त राज्य कर,संतोष कुमार सिंह,सहायक आयुक्त,अंजेन्द्र त्रिपाठी सहायक आयुक्त, रामेश्वर त्रिपाठी सहायक आयुक्त, सरोज अवस्थी राज्य कर अधिकारी आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे तथा व्यापार मण्डल की तरफ से प्रदीप गर्ग,बृजेश सोनी,संजय गुप्ता,अभिनव यादव आदि पदाधिकारी गण तथा अन्य व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे ।