
फतेहपुर । जनपद के असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर कौहंन व जरौली गाँव मे विगत दिनों पूर्व एक युवक व युवती के सनसनी खेज हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए आज पुलिस अधीक्षक ने वारदात सम्बंधित कई राज खोले ।
फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि घटना में मृतक युवक आशु सिंह व युवती गौरी के मध्य प्रेम प्रसंग चल रहा था । लेकिन किसी कारणवश दोनों के संबंध बिगड़ गए थे । जिससे युवक आशु सिंह ने अपनी प्रेमिका गौरी को बुलाकर उसके सीने पर तीन गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी । हत्याकांड के बाद वह अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी देते हुए अपने माँ व चाचा को दी पूरी बात बताई ।
वही आशु के चाचा द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की गई ।लेकिन इसी बीच आशु भी बाहर जाकर खुद को गोली मार ली । वही उसके चाचा ने मामले को दबाया और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसका तमंचा व मोबाइल छुपा दिए । जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया है । वहीं दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग होने के बाद भी किशोरी की किसी और से फोन पर बात करने को लेकर आशु की उससे बहस हुई थी । आवेश में आकर आशु ने कदम उठाया। वही पुलिस ने आंसू के चाचा झुल्लु सिंह को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजने के कार्रवाई शुरू कर दी है । घटना में प्रयुक्त तमंचा, मोबाइल व बाइक भी बरामद की गई है । उपरोक्त घटना का सफल खुलासा में एसओजी टीम, इंटेलिजेंस टीम व थाना पुलिस असोथर के सँयुक्त प्रयास से हुआ ।