
फतेहपुर । मौर्य कुशवाहा उत्थान समिति के आवाहन पर बुद्ध और अम्बेडकर को आदर्श मानने वाले अनुयायियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए ज्ञापन देने वालों ने देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा सदन में संविधान निर्माता डॉ० बाबा साहेब अंबेडकर को फैशन के तौर पर परिभाषित करने एवं बदायूं स्थित सम्राट अशोक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड मझिया के बुद्ध विहार की प्रतिमाओ को तोड़ने एवं विहार से उन लोगों को भगाकर ताला लगाने वाले सामाजिक तत्वों सहित संबंधित चौकी इंचार्ज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री द्वारा पूरे देश से माफी मांगने एवं बदायूं के बौद्ध स्थल से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ दंडात्मक करवाही एवं पुलिस चौकी इंचार्ज को निलंबित करने एवं ऐसे लोगों को पुनः विहार में प्रवेश देने की मांग किया ।
इस मौके पर ज्ञान सिंह मौर्य, डॉ. अमित पाल, फूल सिंह मौर्य ,एडवोकेट अश्वनी यादव,राजेंद्र पासवान,शंकर लाल सविता,एड वीरेंद्र सिंह यादव, एड इंद्रजीत सिंह यादव, हरीकरन मौर्य,आरपी कैथवार ,कालका प्रसाद,सी पी पाल,एड संदीप माली,नीरज यादव, रामानंद मौर्य, एड जगदीश मौर्य, धीरेन्द्र टीकू मौर्य, एड शिवधेश मौर्य, एड हेमंत तिलक, राजकुमार तिलक सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे ।