
बिन्दकी/फतेहपुर । राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी फतेहपुर में 17 दिसंबर और 18 दिसंबर को पूल कैंपस का आयोजन किया गया । जिसमें वेब टेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश (जनरल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव डीजल इंजन) कंपनी को संस्था के प्रधानाचार्य ध्रुव नारायण और संस्था के ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर रविंद्र प्रसाद (कार्यवाहक हेड ऑफ डिपार्टमेंट पेंट टेक्नोलॉजी) के अथक प्रयास द्वारा बुलाया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
कंपनी ने सभी छात्र-छात्राओं का पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा लिया । लिखित परीक्षा में जनरल टेस्ट (एप्टीट्यूड टेस्ट, रीजनिंग, जनरल इंग्लिश,जनरल अवेयरनेस) और इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल ब्रांच के टेक्निकल प्रश्न पूछे गए । विभिन्न राजकीय पॉलिटेक्निक से आए हुए 60 छात्र-छात्राओं ने लिखित परीक्षा दिया । उसमें से 25 छात्र -छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए लिखित परीक्षा के कट ऑफ को क्लियर किया ।
तत्पश्चात कंपनी के हेड एचआर श्री स्टीवे गुंजन,कंपनी के क्वालिटी हेड अमित गुलाटी और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के हेड शशिराज कुंपाला ने साक्षात्कार लेना शुरू किया । प्रत्येक छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लगभग 1 घंटे चला । 25 छात्र छात्राओं में से कंपनी ने 8 छात्रों का चयन काफी विचार मंथन करने के बाद किया ।
इंटरव्यू दिए छात्र-छात्राओं से जब ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर रविंद प्रसाद ने पूछा तो छात्र-छात्राओं ने बताया कि इंटरव्यू बहुत कठिन लिया जा रहा है । जिसमें व्यक्तिगत प्रश्न और उनके ब्रांच से रिलेटेड क्वेश्चन पूछे गए कंपनी यह भी चेक कर रही थी की छात्र-छात्राओं में कार्य करने की सामर्थ्य और उनके अंदर सीखने की ललक है कि नहीं ।
चयनित छात्रों में शैलेंद्र सिंह महामाया पॉलिटेक्निक महराजगंज, आशीष तिवारी राजकीय पॉलिटेक्निक बिन्दकी,अबू फराज राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी फतेहपुर, गौरव तिवारी राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी फतेहपुर,प्रियांशु,प्रियांशु सैनी,हर्ष और अनिकेत ने बाजी मारी । कंपनी ने चयनित छात्रों को अप्रेंटिसशिप में शुरू के 6 महीने 1.8 लाख का पैकेज देगी ।
तत्पश्चात 2.6 लाख का पैकेज प्रतिवर्ष देगी । अप्रेंटिसशिप कंप्लीट हो जाने के बाद प्रतिवर्ष 2.8 लाख का पैकेज देगी कंपनी में तीनों टाइम का खाना फ्री है ट्रांसपोर्टेशन फ्री है ।
1 साल अप्रेंटिस पूर्ण होने के बाद कंपनी बिट्स पिलानी इंजीनियरिंग कॉलेज से फ्री ऑफ कॉस्ट बीटेक भी करावेगी डेढ़ महीने तक कंपनी चयनित छात्रों को कोई वर्क प्रेशर न देते हुए पूर्ण रूप से कार्य को सिखाएगी तत्पश्चात सिखाए गए कार्यों का आकलन करने के लिए टेस्ट लेगी । जो उसमें उत्तीर्ण होंगे उन्हीं को लाइन में रखेगी । जो अभी तक ट्रेंड नहीं हुए हैं । उनका दोबारा से ट्रेनिंग करावेगी वर्किंग डे में अगर कंपनी छात्रों को बुलाती है तो उस दिन का दुगुना सैलरी देगी ।
संस्था के प्रधानाचार्य ध्रुव नारायण, ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर रविंद्र प्रसाद कार्यवाहक विभागध्यक्ष पेंट टेक्नोलॉजी, ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रभारी डॉक्टर शिवचरण प्रजापति प्रवक्ता पेंट टेक्नोलॉजी, देवेश श्रीवास्तव प्रवक्ता केमिकल इंजीनियरिंग,डॉ राहुल प्रवक्ता केमिकल इंजीनियरिंग, श्री आलोक श्रीवास्तव विभाग अध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, जितेंद्र गौतम विभाग अध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कार्यवाहक विभाग अध्यक्ष सुजीत मौर्य मैकेनिकल इंजीनियरिंग, माधवी कुशवाहा प्रवक्ता मैकेनिकल इंजीनियरिंग,शालिनी प्रवक्ता फिजिक्स,डॉ० रुपाली प्रवक्ता अंग्रेजी, चंद्र नारायण प्रवक्ता पेंट टेक्नोलॉजी ,शिवांगी निगम प्रवक्ता केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रवक्ता अजय कुमार कनौजिया,पिंटू रावत,सूरविद दो दोहरे, राहुल, अजमत अली प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग इत्यादि ने चयनित छात्रों को ढेर सारी बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर ने बताया कि अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट से रिलेटेड पर्सनल इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन ,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट से रिलेटेड सेमिनार का आयोजन वाधवानी फाउंडेशन तथा उन्नत फाउंडेशन द्वारा पिछले दो महीने में ट्रेनिंग कराया जा चुका है ।
अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं काफी निराश है कि इस वर्ष मल्टीनेशनल और बड़ी-बड़ी कंपनियां आएंगी कि नहीं प्लेसमेंट ऑफिसर ने छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया । उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए और उनको रोजगार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं तथा इस साल जेएसडब्ल्यू,मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड,सुजुकी मोटर गुजरात ,आदित्य बिरला पेंट, जॉन डीरे ट्रैक्टर, अशोक लीलैंड,टाटा मोटर्स, एम जी हेक्टर,जेसीबी,यामाहा मोटरसाइकिल,हीरो मोटोकॉर्प इत्यादि कंपनी को विषम सेमेस्टर की परीक्षा समाप्ति के बाद बुलाया जाएगा ।