
बकेवर/फतेहपुर । कस्बा क्षेत्र लटेश्वर धाम में संत विपिन मणि ब्रह्मचारी के मुखारविंद से गाई जा रही श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में वामन भगवान की कथा के बाद भगवान श्रीकृष्ण के अवतार की कथा का मनोहारी वर्णन करते हुए कहा की भगवान के धरती पर आने का क्या कारण है । जब पृथ्वी लोक पर पाप बढ़ जाते हैं । तब भगवान धर्म और धरती की रक्षा के लिए अवतरित होते हैं । वह हमारे जीवन वल्लभ हैं हमारे प्राण हैं । नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे ही श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग आया तो पंडाल में सैकड़ों श्रद्धालुओं आये पूरे पंडाल में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों की गूंज रही ।
गाजे-बाजे और शहनाइयां की धुन पर श्रद्धालु झूम झूम कर नाचने लगे । भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर पूरे पंडाल में महिलाएं बच्चे और बूढ़े सभी श्रद्धालु द्वारा नाच गाकर और पुष्प वर्षा कर धूमधाम के साथ भगवान का जन्म उत्सव मनाया । पंचम दिवस मैं महाराज जी कृष्ण बाललीला,माखन चोरी लीला,गोचरण और गोवर्धन पूजा जिसमे 56 भोग का प्रसाद संतोष तिवारी द्वारा लगाया जाएगा । इस मौके पर नीरज तिवारी,प्रभात तिवारी,शिवकरण निषाद ,हरि ओम पांडे, राज तिवारी सहित लोग मौजूद रहे ।